Rajasthan Royals vs Gujarat Titans, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच बुधवार, 10 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप जोस बटलर को कप्तान बना सकते हैं। बटलर फॉर्म में लौट चुके हैं और पिछले मैच में उन्होंने 172 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर शतकीय पारी खेली थी। बटलर टी20 फॉर्मेट में अब तक 407 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 11281 रन बना चुके हैं। बटलर के नाम फटाफट फॉर्मेट में 7 शतक और 80 अर्धशतक मौजूद हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप शुभमन गिल को चुन सकते हो। गिल टूर्नामेंट में 45 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट से 183 रन ठोक चुके हैं। गिल एक बड़ी पारी खेलकर आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 5 शतक ठोके हैं।