Advertisement
Advertisement
Advertisement

2013 स्पॉट-फिक्सिंग पर श्रीसंत ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मैं 10 लाख के लिए ऐसा क्यों करूंगा

साल 2013 में जब राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ियों का नाम फिक्सिंग में आया था तब क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया थ। इस दौरान जिस खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा उछला था वो कोई और नहीं बल्कि भारत के

Shubham Shah
By Shubham Shah September 28, 2021 • 11:41 AM
S Sreesanth reveals details behind spot-fixing saga
S Sreesanth reveals details behind spot-fixing saga (Image Source: Google)
Advertisement

साल 2013 में जब राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ियों का नाम फिक्सिंग में आया था तब क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया था। इस दौरान जिस खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा उछला था वो कोई और नहीं बल्कि भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का था। हालांकि श्रीसंत ने अपनी सजा पूरी कर ली है और उन्होंने केरल की ओर से घरेलू क्रिकेट में हिस्सा भी लिया है।

लेकिन श्रीसंत ने साल 2013 की उस घटना को लेकर एक बड़ा खुलासा किया  है।

Trending


एक निजी वेब पोर्टल से बात करते हुए श्रीसंत ने कहा,"यह पहला इंटरव्यू है जिसमें मैं उसके बारे में कुछ बता रहा हूं या एक्सप्लेन कर रहा हूं। एक ओवर में 14 से ज्यादा रन चाहिए थे। मैंने 4 गेंदों में केवल 5 रन खर्च किए थे। कोई नो बॉल नहीं, कोई वाइड गेंद नहीं और यहां तक की कोई धीमी गेंद भी नहीं। मेरे पैर पर 12 सर्जरी के बाद भी मैं 130 से भी ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा था।"

साल 2013 के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,"मैंने ईरानी ट्ऱॉफी में हिस्सा लिया था और मैं अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए खुद को तैयार कर रहा था जो कि साल 2013 में सितंबर में होने वाला था। हम जल्दी जा रहे थे। मेरा लक्ष्य था कि मैं उस सीरीज में हिस्सा बनूं। ऐसा इंसान, ऐसा कुछ नहीं करेगा और वो भी 10 लाख रुपये के लिए। मैं बड़ी-बड़ी बातें नहीं कर रहा हूं लेकिन जब मैं पार्टी करता था तो मेरे उसके बिल करीब 2 लाख रूपये आते थे।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

श्रीसंत ने आगे बात करते हुए कहा कि मैंने कई लोगों की मदद की है और उनकी दुआओं की वजह से मैं वहां से बाहर निकल पाया। श्रीसंत ने कहा ऐसा कैसे हो सकता है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement