साल 2013 में जब राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ियों का नाम फिक्सिंग में आया था तब क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया था। इस दौरान जिस खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा उछला था वो कोई और नहीं बल्कि भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का था। हालांकि श्रीसंत ने अपनी सजा पूरी कर ली है और उन्होंने केरल की ओर से घरेलू क्रिकेट में हिस्सा भी लिया है।
लेकिन श्रीसंत ने साल 2013 की उस घटना को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
एक निजी वेब पोर्टल से बात करते हुए श्रीसंत ने कहा,"यह पहला इंटरव्यू है जिसमें मैं उसके बारे में कुछ बता रहा हूं या एक्सप्लेन कर रहा हूं। एक ओवर में 14 से ज्यादा रन चाहिए थे। मैंने 4 गेंदों में केवल 5 रन खर्च किए थे। कोई नो बॉल नहीं, कोई वाइड गेंद नहीं और यहां तक की कोई धीमी गेंद भी नहीं। मेरे पैर पर 12 सर्जरी के बाद भी मैं 130 से भी ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा था।"