Cricket Image for SA vs ENG 2nd ODI, Dream 11 Prediction: रासी वैन डेर डूसन को बनाएं कप्तान, 4 गेंद (Rassie van der Dussen)
South Africa vs England 2nd ODI Dream 11 Team
वनडे सीरीज में मेजबान टीम साउथ अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त बना ली है। Mangaung Oval में खेले गए मुकाबले में बैट और बॉल के बीच अच्छा संघर्ष देखने को मिला। जहां एक तरफ साउथ अफ्रीका के लिए रासी वैन डेर डूसन ने 111 रन बनाए, वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने शतक (113) ठोका। डेविड मलान और डेविड मिलर के बैट से भी अर्धशतक निकले।
पिच से गेंदबाज़ों के लिए भी मदद थी। एनरिक नॉर्खिया ने मैच में 4 विकेट चटकाए। वहीं सैम करन और सिसांडा मेगाला ने 3-3 विकेट अपने नाम दर्ज करें। सीरीज के दूसरे मुकाबले में रासी वैन डेर डूसन पर दांव खेला जा सकता है। डूसन ने 39 वनडे मुकाबलों में 71.13 की औसत से कुल 1636 रन बनाए हैं।

