विराट कोहली, अनुष्का शर्मा ()
12 दिसंबर, 2017, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली औऱ अनु्ष्का शर्मा ने इटली जाकर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया। दोनों ने सोमवार को यानि 11 दिसंबर को शादी कर ली। अपनी शादी में अनुष्का शर्मा और कोहली ने मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची के द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े पहने थे।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
अनुष्का शर्मा ने सब्यसाची के द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा और ज्वैलरी थी तो वहीं विराट कोहली ने भी सब्यसाची के द्वारा ही डिजाइन की गई शेरवानी पहनी थी। सब्यसाची के द्वारा डिजाइन की गई शादी की कपड़े बेहद ही शानदार थी और दोनों कपल जच भी रहे थे।