टॉम ऑल्टर के बारे में सचिन तेंदुलकर ने लिखी दिल को छूने वाली बात. जरूर जाने
30 सितंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। सचिन तेंदलुकर ने अपने करियर में कई किर्तीमान बनाए हैं जिसे तोड़ पाने वर्तमान के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में जो कमाल किया है वो असाधारण
30 सितंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। सचिन तेंदलुकर ने अपने करियर में कई किर्तीमान बनाए हैं जिसे तोड़ पाने वर्तमान के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में जो कमाल किया है वो असाधारण है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की शुरूआत 15 साल में ही कर दी थी। आपको बता दें कि महान सचिन तेंदुलकर का पहला इंटरव्यू पद्मश्री टॉम ऑल्टर ने लिया था जिनकी 67 साल की उम्र में देहात हो गया है। भारत की वनडे टीम में अब इन पांच दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की वापसी मुश्किल
Trending
टॉम ऑल्टर फिल्मों में आने से पहले वो स्पोर्ट्स रिपोर्टर थे। उन्होंने ने ही सचिन तेंदुलकर का पहला टीवी इंटरव्यू लिया था। सचिन का पहला इंटरव्यू साल 1989 में लिया गया था। उस दौरान सचिन तेंदुलकर के वेस्टइंडीज दौरे पर चुने जाने की चर्चा हो रही थी लेकिन उनका चयन नहीं हो पाया था।
टॉम ऑल्टर ने सचिन के साथ हुए उस इंटरव्यू के बारे में कहा था कि वो बेहद ही सरल और धीरे बोलने वाले खिलाड़ी थे। पद्मश्री टॉम ऑल्टर ने सचिन के साथ इंटरव्यू लेने के बाद कहा था कि सचिन का आत्मविश्वास देखकर वो दंग रह दए थे।
ललित मोदी की बेटी है बेहद खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
हालांकि पद्मश्री टॉम ऑल्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन सचिन के साथ लिया गया उनका यह इंटरव्यू हमेशा क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में रहेगा। देखिए टॉम ऑल्टर के द्वारा लिया गया इंटरव्यू►
ललित मोदी की बेटी है बेहद खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
Through my first ever TV interview, met a true sports lover and a good human being. You will live in our hearts forever. RIP #TomAlter pic.twitter.com/BJ0fjqaSzM
— sachin tendulkar (@sachin_rt) September 30, 2017