1 सितंबर. नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। काफी दिनों से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। एक तरफ जहां सितंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की आगाज 17 सितंबर से होने वाला है तो वहीं घरेलू क्रिकेट का प्रमुख टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी 7 सितंबर से 29 सितंबर तक खेला जाएगा।
दिलीप ट्रॉफी 2017 में सुरेश रैना को इंडिया ब्लू का कप्तान बनाया गया है। इस बार का दिलीप ट्रॉफी के सारे मैच डे नाइट में खेला जाएगा। भारतीय टीम में वापसी के लिए सुरेश रैना को दिलीप ट्रॉफी में अच्छा परफॉर्मेंस कर भारतीय चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करना होगा। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS आगे जाने कौन है जो रैना की वापसी कराएगा टीम इंडिया में►
इसके लिए रैना दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मैदान पर खुब पसीना बहा रहे हैं। इसके अलावा अभ्यास सत्र के दौरान सुरेश रैना से मिलने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर पहुचे थे। दोनों ने एक दूसरे से मिलकर काफी बातचीत करते हुए देखा गया है। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन ने रैना कई टिप्स दिए हैं।