सचिन ने एक साल का प्रतिबंध झेल रही मुक्केबाज सरिता देवी से की मुलाकात
विश्व के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने एक साल का प्रतिबंध झेल रही राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता महिला
मुंबई, 15 जनवरी (CRICKETNMORE) । विश्व के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने एक साल का प्रतिबंध झेल रही राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता महिला मुक्केबाज एल सरिता देवी से आज मुलाकात की । तेंदुलकर यहां अपने घर पर सरिता से मिले और अपने ट्विटर पेज पर इस मुलाकात की तस्वीर भी डाली।
जरूर पढ़ें : मैकुलम पर भारी पढे दिलशान
Trending
इस मौके पर क्रिकेट से संन्यास ले चुके इस महान क्रिकेटर ने उन्हें अपने हस्ताक्षर वाली एक टी-शर्ट भेंट की।
तेंदुलकर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘सरिता देवी से मिला। उनकी आंखों में खेलने की भूख देख सकता था। उनकी सफलता की कामना की और एक संदेश लिखा। खेल का आनंद उठाएं और हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दें।’’
सरिता ने मुलाकात को लेकर कहा, ‘‘मैं खुद के समर्थन के लिए उनकी (तेंदुलकर) आभारी हूं। मैं अपने साथ खड़े रहने के लिए उनका आभार जताने के लिए उनसे मिली थी।’’ सरिता ने एशियाई खेलों के दौरान एक विवादित सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के बाद अपना कांस्य पदक लेने से इनकार कर दिया था जिसकी वजह से उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने दंडित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप