Advertisement
Advertisement
Advertisement

BREAKING: सचिन ने किया खुलासा, बोले इस वजह से डरते थे हांसी क्रोनिए से

मई 17, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदलुकर का कहना है कि अपने करियर में यदि किसी गेंदबान का सामना करने से उन्हें गुरेज रहा है तो वो हैं साऊथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम

Advertisement
हांसी क्रोनिए इमेज
हांसी क्रोनिए इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2017 • 06:57 PM

मई 17, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदलुकर का कहना है कि अपने करियर में यदि किसी गेंदबान का सामना करने से उन्हें गुरेज रहा है तो वो हैं साऊथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हांसी क्रोनिए। सचिन ने गुरूवार को एक प्रोमोशनल कार्यक्रम के दौरान उक्त बातें कहीं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 17, 2017 • 06:57 PM

सचिन ने बताया कि हांसी क्रोनिए का सामना करने से बचने के लिए वे नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज से कहते कि वे उनकी गेंद का सामना करें। मास्टर ब्लास्ट ने कहा कि हांसी क्रोनिए के अलावा वे शॉन पोलक और एलन डोनाल्ड जैसे गेदंबाजों का सामना करना पसंद करते थे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

Trending

उन्होंने कहा कि जब 1989 में मैनें खेलना शुरू किया था तब विश्व स्तरीय गेंदबाजों की संख्या 25 हुआ करती थी। और उनमें से यदि मैं किसी से बचना चाहता था तो वे हांसी क्रोनिए ही हैं। चाहे कोई भी वजह हो लेकिन जब हांसी क्रोनिए ने मुझे आऊट कर दिया तब मैनें ठान लिया कि जब भी वें गेदंबाजी करेंगे तो नॉट स्ट्राइकर एंड पर ही रहना मेरे लिए सही होगा। नॉन स्ट्राइकर एंड पे जो भी बल्लेबाज होगा मैं उससे कहूंगा कि वो हांसी क्रोनिए का सामना कर ले और मैं एलेन डोनाल्ड और शॉन पोलक जैसे गेंदबाजों का सामना कर लूंगा।

आपको बता दे सचिन तेंदलुकर इन दिनों अपनी आने वाली बायोपिक सचिन: अ बिलियन ड्रिम्स के प्रमोशन में वयस्त हैं। सचिन पर बनी यह बायोपिक 26 मई को रिलीज होने जा रही है।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement