गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन ने आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 47 गेंदों पर 96 रन ठोके। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भले ही सुदर्शन अपने शतक से चूक गए, लेकिन उनकी यह पारी क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर का दिल जीत ले गई है। मास्टर ब्लास्टर ने साईं सुदर्शन के लिए एक खास मैसेज शेयर किया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट साझा किया। उन्होंने गुजरात टाइटंस के 21 वर्षीय बल्लेबाज़ (साईं सुदर्शन) की तारीफ करते हुए उनकी इनिंग का एक अंश (वीडियो) शेयर किया और लिखा, 'आज की रात, साईं सुदर्शन ने आंखों को सुकून दिया। बहुत अच्छा खेले साईं सुदर्शन।'
बता दें कि साईं सुदर्शन की यह इनिंग काफी खास है, क्योंकि आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल 20 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए थे। ऋद्धिमान साहा एक छोर से रन बना रहे थे, लेकिन उनकी गति काफी धीमी थी ऐसे में सुदर्शन ने जिम्मेदारी उठाई और 204.26 की स्ट्राइक रेट से तूफानी अंदाज में 47 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के लगाकर 96 रन बना डाले। अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि गुजरात टाइटंस के द्वारा सुपर किंग्स के सामने रखा गया 215 रनों का लक्ष्य सीएसके हासिल कर पाती है या नहीं।
Tonight, Sai was a treat to the eye!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 29, 2023
Well played @sais_1509!#IPL2023Finals
pic.twitter.com/ZVXOt5kQZh