भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बेशक क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन अब क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर उनकी विरासत को आगे लेकर चलेंगे। अर्जुन ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलना शुरू भी कर दिया है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के बेटे अर्जुन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए मुंबई की सीनियर टीम में डेब्यू कर लिया है।
मुंबई और हरियाणा के बीच हुए मुकाबले में वो प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए और इस तरह एक ऐसा संयोग देखने को मिला जो क्रिकेट प्रेमियों को शायद दोबारा कभी देखने को ना मिले। हरियाणा के खिलाफ मैदान में उतरते ही अर्जुन और सचिन के करियर के बीच एक रोचक संयोग जुड़ गया।
दरअसल, हरियाणा वही घरेलू टीम है जिसके खिलाफ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला था। सचिन ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ संन्यास लेने से पहले हरियाणा के खिलाफ अपना आखिरी घरेलू मैच खेला था। इस मैच के बाद सचिन कभी भी घरेलू क्रिकेट में बल्ला लेकर नहीं उतरे।