#BREAKING: ना कोहली, ना धोनी ना युवराज, क्रिकेट के भगवान का दिल जीतने में सफल हुआ यह खिलाड़ी
2 सितंबर. नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के स्टार रेस्लर योगेश्वर दत्त ने साल 2012 के लंदन ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेंडल से अपग्रेड हुए सिल्वर मेडल को लेने से इनकार कर अपने फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन योगेश्वर के फैंस के
2 सितंबर. नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के स्टार रेस्लर योगेश्वर दत्त ने साल 2012 के लंदन ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेंडल से अपग्रेड हुए सिल्वर मेडल को लेने से इनकार कर अपने फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन योगेश्वर के फैंस के अलावा एक और सख्श हैं जो योगेश्वर की इस अदा के मुरीद हो गए हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
जी हां मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस बात पर योगेश्वर दत्त की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है। सचिन ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि योगेश्वर आप दिल सोने का है। आपने खेल भावना का जबरदस्त परिचय देते हुए मिशाल कायम की है। हमें आपके इस कदम पर गर्व है। BREAKING: इस टीम से भी बाहर हुए मिस्टर कूल धोनी, कोहली ने बनाई जगह
Trending
गौरतलब है लंदन ओलिंपिक के रजद पदक विजेता रूसी पहलवान स्वर्गीय बेसिक कदुखोव डोप टेस्ट में विफल पाये गए हैं। इसी वजह से योगेश्वर का ब्रॉन्ज मेडल सिल्वर में अपग्रेड होने की बात सामने आई। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को
योगेश्वर ने खेल भावना का परिचय देते हुए यह पदक स्वर्गीय कुदुखोव के परिवार के पास ही रहने देने के लिए कहा था। फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..
यहां देखें सचिन और योगेश्वर दत्त का ट्वीट
A golden heart @DuttYogi . The gesture speaks volumes of your sporting spirit & sensitive personality. Proud of your act and achievements!
— sachin tendulkar (@sachin_rt) August 31, 2016
अगर हो सके तो ये मेडल उन्ही के पास रहने दिया जाए। उनके परिवार के लिए भी सम्मानपूर्ण होगा। मेरे लिए मानवीय संवेदना सर्वोपरि है।
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) August 31, 2016