Advertisement
Advertisement
Advertisement

ब्रेट ली की फिल्म देखने के लिए पहुंंचेगा क्रिकेट का यह बड़ा सितारा

मुंबई, 31 जुलाई | आगामी फिल्म 'अनइंडियन' के निर्देशक अनुपम शर्मा का कहना है कि दिग्गज आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी-अभिनेता ब्रेट ली में उन्हें एक जुनूनी कलाकार दिखता है, जो हमेशा अच्छी चीजों को सीखने के लिए तैयार रहते हैं। यहां एक

Advertisement
ब्रेट ली के बारे में इस बॉलीवुड अभिनेता ने दिया ये खास बयान
ब्रेट ली के बारे में इस बॉलीवुड अभिनेता ने दिया ये खास बयान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 31, 2016 • 06:40 PM

मुंबई, 31 जुलाई | आगामी फिल्म 'अनइंडियन' के निर्देशक अनुपम शर्मा का कहना है कि दिग्गज आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी-अभिनेता ब्रेट ली में उन्हें एक जुनूनी कलाकार दिखता है, जो हमेशा अच्छी चीजों को सीखने के लिए तैयार रहते हैं। यहां एक मॉल में फिल्म के प्रचारक समारोह के दौरान अनुमप ने यह बात कही। अश्विन ने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ दिया ये भड़काउ बयान

अनुपम ने कहा, "आप सब ली को एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में जानते हैं, लेकिन मैं उन्हें एक अभिनेता के रूप में जानता हूं। मैंने उनके साथ टेलीविजन विज्ञापनों में काम किया है और उनके गाने भी सुने हैं। उनमें मुझे एक जुनूनी कलाकार दिखता है, जो हमेशा अच्छी चीजें सीखने और बेहतर प्रदर्शन देने के लिए तैयार रहते हैं।" शारीरिक रूप से कमजोर क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होंने अपने खेल से वर्ल्ड क्रिकेट का दिल जीता
 
निर्देशक ने कहा, "इससे बेहतर कुछ हो नहीं सकता था। इस फिल्म के लिए वह हमारी पहली पसंद थे और उन्हें इसकी पटकथा भी अच्छी लगी। तनीषा चटर्जी भी हमारी पहली पसंद थीं। हम इस फिल्म को फिल्मोत्सवों और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ले जाना चाहते थे और वह इस संदर्भ में काफी लोकप्रिय अभिनेत्री हैं।" अनुपम एक आस्ट्रेलियाई फिल्मकार हैं। उन्होंने 'दिल चाहता है' और 'हे बेबी' जैसी फिल्में बनाई हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 31, 2016 • 06:40 PM

इसके अलावा आपको बता दें कि ब्रेट ली की इस फिल्म को देखने के लिए सचिन तेंदुलकर और शाहरूख खान आ सकते हैं।

ली-तनीषा अभिनीत फिल्म आस्ट्रेलियाई पृष्ठभूमि की रोमांटिक फिल्म है। इसमें एक आस्ट्रेलियाई निवासी को भारतीय महिला से प्यार हो जाता है, जिससे दोनों के परिवार के सदस्य और दोस्तों को हैरानी होती है। इस फिल्म में ली को आस्ट्रेलियाई निवासी और तनीषा को भारतीय महिला के किरदार में देखा जाएगा, जो एकल मां की भूमिका में हैं। इसके अलावा इस फिल्म में सुप्रिया पाठक, गुलशन ग्रोवर और आकाश खुराना भी हैं।

'अनइंडियन' भारत में 19 अगस्त को रिलीज होगी।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement