Advertisement
Advertisement
Advertisement

सईद अजमल को पीसीबी ने दिया कैटिगरी-बी का अनुबंध

लाहौर, 5 सितम्बर | गेंदबाजी ऐक्शन में बदलाव के बाद टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सईद अजमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कैटिगरी-बी का अनुबंध प्रदान किया है। अजमल कैटिगरी-ए से

Advertisement
Saeed Ajmal gets category 'B' contract from PCB
Saeed Ajmal gets category 'B' contract from PCB ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 05, 2015 • 11:31 AM

लाहौर, 5 सितम्बर | गेंदबाजी ऐक्शन में बदलाव के बाद टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सईद अजमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कैटिगरी-बी का अनुबंध प्रदान किया है। अजमल कैटिगरी-ए से कैटिगरी-बी में पदावनत किए गए हैं, लेकिन उहापोह में चल रही टीम में उनकी जगह इससे जरूर सुनिश्चित हो गई है।

अजमल के साथ तेज गेंदबाज जुनैद खान को भी कैटिगरी-बी में पदावनत कर दिया गया है, वहीं उमर गुल को अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया है। पाकिस्तान एकदिवसीय टीम के कप्तान अजहर अली को कैटिगरी-सी से पदोन्नति देते हुए कैटिगरी-ए में रखा गया है, वहीं कई वर्षो से पीसीबी से अनुबंध के लिए इनकार करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक को भी कैटिगरी-ए का अनुबंध प्रदान किया गया है।

एक वेबसाइट ' के अनुसार, पीसीबी ने जुलाई 2015 से जून 2016 के बीच की अवधि के लिए शनिवार को जारी अनुबंध सूची में 27 खिलाड़ियों को रखा है।

पीसीबी द्वारा अनुबंध सूची :

कैटिगरी-ए : अजहर अली, मोहम्मद हफीज, मिस्बाह उल-हक, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, यूनिस खान।

कैटिगरी-बी : अहमद शहजाद, असद शफीक, जुनैद खान, राहत अली, सईद अजमल, सरफराज अहमद, वहाब रियाज, यासिर शाह।

कैटिगरी-सी : अनवर अली, फवाद आलम, हरीस सोहैल, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, उमर अकमल।

कैटिगरी-डी : बाबर आजम, समी असलम, शोएब मकसूद, उमर अमीन, जुल्फिकार बाबर।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 05, 2015 • 11:31 AM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement