इंग्लैंड में भी तबाही मचा रहे हैं साईं सुदर्शन, छक्का मारकर काउंटी क्रिकेट में ठोका है शतक; देखें VIDEO
22 वर्षीय साईं सुदर्शन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं जहां उन्होंने छक्का जड़कर काउंटी क्रिकेट में अपनी पहली सेंचुरी ठोकी है।
Sai Sudharsan Century: इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम के 22 साल के युवा बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) को भी खेलना का मौका मिला। वो यहां सरे टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेले जा रहे मैच में धमाल मचाते हुए शानदार सेंचुरी ठोकी है।
छक्का जड़कर पूरा किया शतक
Trending
साईं सुदर्शन ने सरे के लिए नॉर्टिंघमशायर के खिलाफ बैटिंग करते हुए 178 बॉल पर 105 रन जड़े। उन्होंने अपनी इनिंग में 10 चौके और एक छक्का ठोका। यानी उन्होंने 46 रन सिर्फ छक्के-चौके से ही बनाए। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने छक्का मारकर बेखौफ अंदाज में अपनी सेंचुरी पूरी की। ये भी जान लीजिए कि काउंटी क्रिकेट में साईं सुदर्शन अपना दूसरा ही मैच खेल रहे हैं और यहां उन्होंने सेंचुरी जड़ने का कारनामा भी कर दिया है।
IPL में धमाल मचाकर कमाया नाम
गौरतलब है कि साईं सुदर्शन ने बीते दो सालों में आईपीएल में धमाल मचाकर खूब नाम कमाया है। वो साल 2022 से ही गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं। पहले सीजन उन्हें केन विलियमसन के चोटिल होने के बाद प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिला और उन्होंने 5 मैचों में 145 रन जड़े। इसके बाद आईपीएल 2023 में उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए 8 मैचों 51.71 की औसत ऍर 141.41 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए।
A brilliant moment for Sai Sudharsan!
— Surrey Cricket (@surreycricket) August 30, 2024
| #SurreyCricket https://t.co/rin3LLBhRR pic.twitter.com/76IvDxViih
पिछले सीजन भी साईं के बैट से दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग आईपीएल में खूब रन निकले। उन्होंने 12 मैचों में गुजरात टाइटंस के लिए 47 की औसत और 141 की स्ट्राइक रेट से 527 रन बनाए थे। यहां उनके बैट से एक शतक भी निकला था।
दलीप ट्रॉफी भी खेलेंगे साईं सुदर्शन
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद साईं सुदर्शन दलीप ट्रॉफी में भी हिस्सा लेंगे। वो इस टूर्नामेंट में टीम सी का हिस्सा हैं जिसकी अगुवाई ऋतुराज गायकवाड़ करने वाले हैं। दलीप ट्रॉफी में इंडियन टीम के कई खिलाड़ी खेलने वाले हैं। अगर साईं सुदर्शन यहां रन बनाकर प्रभावित करते हैं तो उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। वो भारत के लिए 3 वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके हैं।