इंग्लैंड में भी तबाही मचा रहे हैं साईं सुदर्शन, छक्का मारकर काउंटी क्रिकेट में ठोका है शतक; देखें VI (Sai Sudharsan Century)
Sai Sudharsan Century: इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम के 22 साल के युवा बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) को भी खेलना का मौका मिला। वो यहां सरे टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेले जा रहे मैच में धमाल मचाते हुए शानदार सेंचुरी ठोकी है।
छक्का जड़कर पूरा किया शतक
साईं सुदर्शन ने सरे के लिए नॉर्टिंघमशायर के खिलाफ बैटिंग करते हुए 178 बॉल पर 105 रन जड़े। उन्होंने अपनी इनिंग में 10 चौके और एक छक्का ठोका। यानी उन्होंने 46 रन सिर्फ छक्के-चौके से ही बनाए। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने छक्का मारकर बेखौफ अंदाज में अपनी सेंचुरी पूरी की। ये भी जान लीजिए कि काउंटी क्रिकेट में साईं सुदर्शन अपना दूसरा ही मैच खेल रहे हैं और यहां उन्होंने सेंचुरी जड़ने का कारनामा भी कर दिया है।