टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर सैम कुरेन (Sam Curran) चोट होने के कारण इस महीने शुरू होने वाले मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार (5 अक्टूबर) को प्रैस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी।
कुरेन शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। स्कैन के बाद उनके पीठ के निचले हिस्से में चोट के बारे में पता चला। कुरेन अगली दो दिन में इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे, जहां ईसीबी की मेडिकल टीम की निगरानी में उनकी आगे की जांच होगी।
A special message from #KadaikuttySingam to the #Yellove family!
— Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) October 5, 2021
Read More: https://t.co/g0QxFMUkWS#WhistlePodu #Yellove @CurranSM pic.twitter.com/PwvGQuzigU
उनकी जगह उनके भाई टॉम कुरेन के इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया है। वह पहले स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर चुने गए थे। तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले को अब रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। वह जल्द ही इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ें।