Cricket Image for Sanjay Manjrekar on Faf du Plessis and Virat Kohli captaincy (Virat Kohli)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) बोल्ड बयान देने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच संजय मांजरेकर ने फिर कुछ ऐसा कह दिया है जो शायद विराट कोहली के फैंस को पंसद ना आए। संजय ने कहा है कि RCB ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कप्तान फाफ डु प्लेसिस विराट कोहली से बेहतर कप्तान दिखे।
एक जाने माने वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा, 'आरसीबी का सीजन पिछले सीजन की तुलना में थोड़ा बेहतर रहा है। कुछ अच्छी चीजें हुई हैं। फाफ डु प्लेसिस विराट कोहली से बेहतर कप्तान की तरह दिखे हैं। लेकिन उनसे और उम्मीद की जा रही हैं। इतनी दूर आकर उन्हें जीतना चाहिए था। उन्हें पता चल जाएगा कि क्या गलत हुआ है और किस बात ने उन्हें कांस्य के बजाय स्वर्ण जीतने से रोका है।'
