भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेला जाएगा। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या कानपुर टेस्ट में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं? आपको बता दें कि इसी मुद्दे पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपना पक्ष रखा है।
संजय मांजरेकर का मानना है कि कुलदीप जैसे टैलेंटिड खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं रखा जाना चाहिए और अब दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को तीन स्पिन बॉलर के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। वो बोले, 'मुझे लगता है कि कुलदीप यादव को इतनी आसानी से बाहर नहीं किया जाना चाहिए। मेरा मानना है कि अगर ये टर्नर नहीं भी होता तो भी भारत को चेन्नई में कुलदीप यादव को खिलाने से फायदा होता, क्योंकि भारतीय पिचों पर तेज गेंदबाज़ों को सिर्फ एक या डेढ़ दिन ही मदद मिलेगी।'
वो आगे बोले, 'इसके बाद स्पिनरों को मदद मिलने लगती है और जब आपके पास कुलदीप जैसा गेंदबाज़ हो तो आपको उसे इतनी आसानी से बाहर नहीं बिठाना चाहिए। भारत को कानपुर में इसी दृष्टिकोष के साथ आगे बढ़ना चाहिए।' आपको बता दें कि संजय मांजरेकर चाहते हैं कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो और वो दो पेसर और तीन स्पिनर के बॉलिंग अटैक के साथ मैदान पर उतरे।