WATCH: संजू सैमसन बने T20I बल्लेबाज ऑफ द ईयर, इस खास शख्स को किया अवॉर्ड समर्पित (Image Source: Twitter)
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को मंगलवार (7 अक्टूबर) को मुंबई में सिएट पुरुष टी-20 इंटरनेशनल बल्लेबाज ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया। बांग्लादेश सीरीज में ओपनिंग में प्रमोट किए जाने के बाद पिछले 12 महीने में सैमसन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया।
सैमसन ने ओपनिंग करते हुए 12 पारियों में तीन शतक लगाए और दो बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते। उन्होंने 37.90 की औसत और 183.70 की स्ट्राईक रेट से 417 रन बनाए। सैमसन और अभिषेक शर्मा ने खुद को एक जबरदस्त ओपनिंग जोड़ी के रूप में स्थापित किया।
उन्होंने यह अवॉर्ड अपनी पत्नी चारू को समर्पित किया।