हार्दिक पांड्या पर भरोसा नहीं किया जा सकता, शार्दुल ठाकुर को तैयार करना होगा
हार्दिक पांड्या जो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं वह लंबे समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं ऐसे में टीम इंडिया को ऐतिहासिक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा उनकी ही कमी खली थी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया को इस अहम मुकाबले में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की कमी सबसे ज्यादा खली थी। हार्दिक पांड्या जो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं वह लंबे समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं ऐसे में टीम इंडिया को ऐतिहासिक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा उनकी ही कमी खली थी।
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व नेशनल सिलेक्टर सरनदीप सिंह ने हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी बात कही है। सरनदीप सिंह ने कहा, 'अब आप सिर्फ हार्दिक पांड्या पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। आपको नहीं पता कि क्या वह तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी के लिए फिट होंगे या नहीं। शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी को तैयार करना होगा, या फिर विजय शंकर या शिवम दुबे भी हैं।'
Trending
बता दें कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बारिश के बावजूद भी अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया था। भारत ने मैच से एक दिन पहले प्लेइंग XI की घोषणा कर दी थी। मैच के पहले दिन बारिश के चलते खेल नहीं हो सका था ऐसे में माना जा रहा था कि टीम इंडिया परिस्थितियों के हिसाब से प्लेइंग XI में बदलाव करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Agree?
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 1, 2021
.
.#INDvNZ #WTCFinal #WorldTestChampionship #ViratKohli #IndianCricket pic.twitter.com/tfKCsRe2Oh
इंग्लैंड जैसी सीमिंग कंडिशन में टीम इंडिया दो स्पिनर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के साथ मैदान पर उतरी थी। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को तेज गेंदबाज की कमी काफी खली थी। फाइनल मुकाबला जीतने के लिए टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 139 रनों का टारगेट रखा था, जिसे उन्होंने आसानी से दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था।