Advertisement

'कब रूकेगा भाई', सरफराज ने विराट कोहली की इंग्लिश पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में हराने से लेकर और कई सवालों के जवाब दिए हैं।

Advertisement
Cricket Image for 'कब रूकेगा भाई', सरफराज ने विराट कोहली की इंग्लिश पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
Cricket Image for 'कब रूकेगा भाई', सरफराज ने विराट कोहली की इंग्लिश पर पहली बार तोड़ी चुप्पी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 31, 2023 • 12:51 PM

सरफराज अहमद भले ही अब पाकिस्तान टीम के कप्तान न हों लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि जब तक वो कप्तान थे वो अपनी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम को आगे तक ले गए। अपनी कप्तानी के दौरान उन्होंने पाकिस्तानी टीम को मैच तो जिताए ही लेकिन साथ ही उनकी इंग्लिश को लेकर कई सारे मीम्स भी बने। अगर मीम्स की बात हो और 2019 वर्ल्ड कप की बात ना हो, ऐसा नहीं हो सकता।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 31, 2023 • 12:51 PM

इस वर्ल्ड कप के दौरान सरफराज मैच में उबासी लेते दिखे ही साथ ही वो मैदान पर ड्रिंक ले जाते हुए भी दिखे। हालांकि, सबसे ज्यादा मीम्स सरफराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर बने जब 2019 वर्ल्ड कप के पहले मैच की पूर्व संध्या पर सभी कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई और सरफराज विराट कोहली के बगल में बैठे थे। इस दौरान एक मज़ेदार पल देखने को मिला जब सरफराज और कोहली से भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में दबाव के बारे में पूछा गया। इस दौरान कोहली ने तो इंग्लिश में झमाझम जवाब दिया लेकिन सरफराज के जवाब ने वहां सब को लोटपोट कर दिया।

Trending

विराट कोहली के लंबे जवाब को सुनने के बाद सरफराज ने कहा, "मेरा जवाब भी वही है।" सरफराज का ये जवाब सुनकर देखने वालों की हंसी छूट गई। अब लगभग चार साल बाद, सरफराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को याद किया और खुलासा किया कि कैसे वो कोहली की अंग्रेजी सुनकर चकरा गए थे।

नादिर अली के पोडकास्ट पर बोलते हुए सरफराज ने इस घटना के बारे में कहा, "रिपोर्टर ने पूछा, जब हम भारत बनाम पाकिस्तान मैच के प्रचार के बारे में बात करते हैं और जब लोग हमसे टिकट मांगते हैं तो हम कैसी प्रतिक्रिया देते हैं, मैंने कहा कि आप पहले विराट से पूछ सकते हैं। मैंने उनसे कहा भाई, आप पहले जवाब क्यों नहीं देते? और विराट ने शुरू करके खत्म भी कर दिया और चला गया। ये पीसी इंग्लैंड में थी। मैंने उसे देखा और सोचा कि भाई कब रूकेगा?। वो अंग्रेजी में लंबे शब्दों का इस्तेमाल करता रहा और मैं उस पल के बारे में सोच रहा था कि 'मैं इन सबका अनुवाद कैसे करूंगा?' मैं ये सब सुनता रहा और कहा 'मेरा भी वही जवाब है।' मुझे लगा कि ये आसान सवाल है लेकिन विराट ने इतना लंबा जवाब दिया।'

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

सरफराज ने इस इंटरव्यू के दौरान इस घटना के अलावा और भी कई मुद्दों पर खुलकर बात की।

Advertisement

Advertisement