सरफराज अहमद भले ही अब पाकिस्तान टीम के कप्तान न हों लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि जब तक वो कप्तान थे वो अपनी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम को आगे तक ले गए। अपनी कप्तानी के दौरान उन्होंने पाकिस्तानी टीम को मैच तो जिताए ही लेकिन साथ ही उनकी इंग्लिश को लेकर कई सारे मीम्स भी बने। अगर मीम्स की बात हो और 2019 वर्ल्ड कप की बात ना हो, ऐसा नहीं हो सकता।
इस वर्ल्ड कप के दौरान सरफराज मैच में उबासी लेते दिखे ही साथ ही वो मैदान पर ड्रिंक ले जाते हुए भी दिखे। हालांकि, सबसे ज्यादा मीम्स सरफराज की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर बने जब 2019 वर्ल्ड कप के पहले मैच की पूर्व संध्या पर सभी कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई और सरफराज विराट कोहली के बगल में बैठे थे। इस दौरान एक मज़ेदार पल देखने को मिला जब सरफराज और कोहली से भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में दबाव के बारे में पूछा गया। इस दौरान कोहली ने तो इंग्लिश में झमाझम जवाब दिया लेकिन सरफराज के जवाब ने वहां सब को लोटपोट कर दिया।
विराट कोहली के लंबे जवाब को सुनने के बाद सरफराज ने कहा, "मेरा जवाब भी वही है।" सरफराज का ये जवाब सुनकर देखने वालों की हंसी छूट गई। अब लगभग चार साल बाद, सरफराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को याद किया और खुलासा किया कि कैसे वो कोहली की अंग्रेजी सुनकर चकरा गए थे।