Advertisement
Advertisement
Advertisement

शाहीन, शादाब या रिज़वान; बाबर आजम के बाद पाकिस्तान का कप्तान कौन? सरफराज अहमद ने नाम बता दिया

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज अहमद का मानना है कि भविष्य में शादाब खान पाकिस्तान टीम की अगुवाई कर सकते हैं।

Advertisement
शाहीन, शादाब या रिज़वान; बाबर आजम के बाद पाकिस्तान का कप्तान कौन? सरफराज अहमद ने नाम बता दिया
शाहीन, शादाब या रिज़वान; बाबर आजम के बाद पाकिस्तान का कप्तान कौन? सरफराज अहमद ने नाम बता दिया (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 14, 2023 • 02:51 PM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का मानना है कि हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान भविष्य में तीनों ही फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की अगुवाई कर सकते हैं। सरफराज के अनुसार शादाब तीनों ही प्रारूपों में पाकिस्तानी की कमान संभाल सकते हैं और वह बाबर आजम के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान के तौर पर सबसे अच्छी पसंद होंगे। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 14, 2023 • 02:51 PM

दरअसल, हाल ही में सरफराज एक यूट्यूब पॉडकास्ट में इंटरव्यू देते नज़र आए। यहां उनसे सवाल किया गया कि भविष्य में तीनों ही फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम का कप्तान कौन बन सकता हैं। शादाब खान, शाहीन अफरीदी या फिर मोहम्मद रिज़वान? पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने यह सवाल सुनकर बिना समय गंवाए शादाब खान का नाम लिया। 

Trending

सरफराज का मानना है कि शादाब खान एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरूरत के अनुसार खुद को ढाल सकते हैं। उन्होंने कहा,  'शादाब जिस नंबर पर बैटिंग करता है, वह टीम में एडजस्‍ट हो सकता है। अगर आप फॉरेन (बाहर) में क्रिकेट खेलते हैं, आप टेस्‍ट क्रिकेट खेलते हैं तो आपको वहां पांच बॉलर के साथ खेलना होता है। इन पांच बॉलर में जो आपका पांचवां बॉलर होगा वह ऑलराउंडर होगा जो बैटिंग और बॉलिंग, दोनों कर सकता है। आप वनडे या टी20 क्रिकेट की बात करें शादाब तीनों फॉमेंट में एडजस्‍ट हो सकता है।’

इतना ही नहीं, जब सरफराज से इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज और शादाब खान में से एक ऑलराउंडर को चुनने के लिए कहा गया तब भी सरफराज की पसंद शादाब खान ही रहे। इसके पीछे की सरफराज ने वजह भी बताई। दरअसल, सरफराज के अनुसार यह तीनों ही खिलाड़ी काफी अच्छे ऑलराउंडर हैं, लेकिन शादाब खान एक अच्छे बैटर और बॉलर होने के अलावा एक अच्छे फील्डर भी हैं। यही वजह है उन्होंने शादाब को अपनी पसंद के तौर पर चुना है।

Also Read: Live Scorecard

गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेली गई टी20 सीरीज में शादाब को पाक टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन यहां पाकिस्तान को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस दौरान सीनियर पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी शादाब की टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भविष्य में शादाब को पाकिस्तानी टीम की कमान सौंपी जाती है या नहीं।

Advertisement

Advertisement