साल 2017, पाकिस्तान ने अपने चिर प्रतिद्वंदी भारत को चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में हराकर बड़ा खिताब अपने नाम किया। कप्तान के तौर पर सरफराज खान के लिए यह एक बड़ी जीत थी, जिसको वह अब तक नहीं भूला सके है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने फाइनल मैच से जुड़ा एक किस्सा फैंस के साथ शेयर किया है, जिसे शायद ही कोई जानता होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें सरफराज अहमद ने फखर जमान से जुड़ा एक किस्सा सबके सामने रखा। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ फाइनल मैच से पहले फखर को एक सपना आया था जिसमें उसने देखा कि वह नो बॉल पर आउट हुआ और अगले दिन भी ऐसी ही घटना घटी।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बोले, 'हमने अपने सफर की शुरूआत भारत के खिलाफ मैच खेलकर की थी। इसके बाद काफी लंबी टीम मीटिंग हुई। वहां सीनियर प्लेयर्स, कोच, कप्तान सभी थे। हमने अपने टीम कॉम्बिनेशन, खुद के रवैये और हम कैसे जीत सकते है इस पर बात की। एक कप्तान के तौर पर मैंने कहा अब हमें सिर्फ सफेद कोर्ट(जीतकर) में ही पाकिस्तान लौटना हैं।'