Advertisement

12 मैच में 1865 रन ठोकने का सरफराज खान को मिला ईनाम, इस सीरीज के लिए मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

सरफराज खान रणजी ट्रॉफी के सीज़न 2021-22 में अब तक 4 शतक के दम पर 900 से ज्यादा बना चुके हैं। अब सरफराज को जल्द ही अपनी मेहनत का ईनाम मिल सकता है।

Advertisement
12 मैच में 1865 रन ठोकने का सरफराज खान को मिला ईनाम, इस सीरीज के लिए मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
12 मैच में 1865 रन ठोकने का सरफराज खान को मिला ईनाम, इस सीरीज के लिए मिल सकता है टीम इंडिया में मौका (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 24, 2022 • 02:27 PM

रणजी ट्रॉफी 2021-22 के सीज़न में मुंबई के बल्लेबाज़ सरफराज खान रन मशीन बने हुए हैं। इस सीज़न सरफराज खान का बल्ला आग उगल रहा है और वह अब तक 6 मुकाबले में 4 शतक के दम पर 937 से ज्यादा रन बना चुके हैं। सरफराज की फॉर्म ने भारतीय सेलेक्टर्स को अपनी तरफ गौर करने पर मजबूर किया है और अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि सरफराज भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में जल्द ही नज़र आ सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 24, 2022 • 02:27 PM

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने सरफराज अहमद पर बड़ा बयान दिया। बीसीसीआई अधिकारी ने सफराज खान के प्रदर्शन पर बातचीत करते हुए कहा, 'सरफराज को अब नज़रअंदाज करना काफी मुश्किल हो गया है। उनका प्रदर्शन उनकी काबिलियत को दर्शाता है। जब चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चुनाव करेंगे तो उन्हें टीम में जगह मिल सकती है।'

Trending

उन्होंने बातचीत करते हुए सरफराज की खुब तारीफ की। वह बोले, 'सरफराज ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और वह एक अच्छे फील्डर भी है।' बता दें कि सरफराज ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली है। फाइनल की पहली इनिंग में सरफराज ने 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 134 रन बनाए हैं।

गौरतलब है कि इस सीज़न रन बनाने के मामले में सरफराज के आस-पास कोई भी नहीं है। सरफराज के बल्ले से अब तक 937 रन निकल चुके हैं, वहीं दूसरे पायदान पर जो बल्लेबाज़ हैं उन्होंने 623 रन बनाए हैं। बता दें कि पिछली सीज़न भी सरफराज के बल्ले से रणजी ट्रॉफी में 900 से ज्यादा रन निकले थे। सरफराज के अलावा इस टूर्नामेंट में सिर्फ अजय शर्मा और वसीम जाफर ने ही दो बार 900 से ज्यादा रन बनाए थे। 

बता दें कि पिछले सीजन सरफराज ने 6 मैच में 928 रन बनाए थे।

Advertisement

Advertisement