12 मैच में 1865 रन ठोकने का सरफराज खान को मिला ईनाम, इस सीरीज के लिए मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
सरफराज खान रणजी ट्रॉफी के सीज़न 2021-22 में अब तक 4 शतक के दम पर 900 से ज्यादा बना चुके हैं। अब सरफराज को जल्द ही अपनी मेहनत का ईनाम मिल सकता है।
रणजी ट्रॉफी 2021-22 के सीज़न में मुंबई के बल्लेबाज़ सरफराज खान रन मशीन बने हुए हैं। इस सीज़न सरफराज खान का बल्ला आग उगल रहा है और वह अब तक 6 मुकाबले में 4 शतक के दम पर 937 से ज्यादा रन बना चुके हैं। सरफराज की फॉर्म ने भारतीय सेलेक्टर्स को अपनी तरफ गौर करने पर मजबूर किया है और अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि सरफराज भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में जल्द ही नज़र आ सकते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने सरफराज अहमद पर बड़ा बयान दिया। बीसीसीआई अधिकारी ने सफराज खान के प्रदर्शन पर बातचीत करते हुए कहा, 'सरफराज को अब नज़रअंदाज करना काफी मुश्किल हो गया है। उनका प्रदर्शन उनकी काबिलियत को दर्शाता है। जब चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चुनाव करेंगे तो उन्हें टीम में जगह मिल सकती है।'
Trending
उन्होंने बातचीत करते हुए सरफराज की खुब तारीफ की। वह बोले, 'सरफराज ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और वह एक अच्छे फील्डर भी है।' बता दें कि सरफराज ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली है। फाइनल की पहली इनिंग में सरफराज ने 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 134 रन बनाए हैं।
for Sarfaraz Khan!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) June 23, 2022
His 4⃣th in the @Paytm #RanjiTrophy 2021-22 season.
This has been a superb knock in the all-important summit clash. #Final | #MPvMUM | @MumbaiCricAssoc
Follow the match https://t.co/xwAZ13U3pP pic.twitter.com/gv7mxRRdkV
गौरतलब है कि इस सीज़न रन बनाने के मामले में सरफराज के आस-पास कोई भी नहीं है। सरफराज के बल्ले से अब तक 937 रन निकल चुके हैं, वहीं दूसरे पायदान पर जो बल्लेबाज़ हैं उन्होंने 623 रन बनाए हैं। बता दें कि पिछली सीज़न भी सरफराज के बल्ले से रणजी ट्रॉफी में 900 से ज्यादा रन निकले थे। सरफराज के अलावा इस टूर्नामेंट में सिर्फ अजय शर्मा और वसीम जाफर ने ही दो बार 900 से ज्यादा रन बनाए थे।
बता दें कि पिछले सीजन सरफराज ने 6 मैच में 928 रन बनाए थे।