Rajasthan Royals (BCCI)
13 अगस्त,नई दिल्ली। यूएई की मेजबानी में 19 सितंबर से आईपीएल का 13वां सीजन खेला जाएगा। कोरोनावायरस महामारी के चलते बीसीसीआई ने तय किया है कि सभी 8 टीमें अपने नेट गेंदबाज भारत से ही साथ लेकर जाएं, जिससे बायो-सिक्योर बबल बरकरार रहे।
इसलिए राजस्थान रॉयल्स ने पिछले रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 23 वर्षीय तेज गेंदबाज आकाश दीप को अपने नेट गेंदबाज के रूप में चुना है। वहीं उनके ही साथी गेंदबाज और टी-20 स्पेशलिस्ट सयन घोष को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने नेट गेंदबाज के रूप में चुना है।
इन दोनों खिलाड़ियों को अपने उस बेस प्राइस से आधे पैसे मिलेंगे जो उन्होंने आईपीएल 2020 के ऑक्शन के समय अपने लिया चुना था।