इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने इतिहास रच दिया। भारत के 89 साल टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट में सभी 20 विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए हैं। इससे पहले ऐसा साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहनसबर्ग में खेल गए टेस्ट मैच में हुआ था।
भारत के लिए इस टेस्ट में पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, मोहम्मद शमी ने 3, शार्दुल ठाकुर ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट हासिल किया। इसके बाद दूसरी पारी में बुमराह ने दोबारा कमाल दिखाया और 5 विकेट अपने खाते में डाले। इसके अलावा सिराज और ठाकुर ने 2-2 और शमी ने 1 विकेट चटकाया।
Indian pacers taking all the 20 opposition wickets in a Test match:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 7, 2021
vs SA at Johannesburg, 2018
vs ENG at Nottingham, 2021#ENGvIND
भारत ने इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा के रूप में एकमात्र स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। जिन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 16 ओवर गेंदबाजी की।