शेफाली वर्मा ने तूफानी पचासा जड़कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 20 साल में ऐसा करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने मंगलवार (23 जुलाई) को रंगगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ महिला एशिया कप टी-20 2024 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने मंगलवार (23 जुलाई) को रंगगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ महिला एशिया कप टी-20 2024 के मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। शेफाली ने 48 गेदों में 81 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके 1 छक्का जड़ा। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
20 वर्षीय शेफाली का टी-20 इंटरनेशनल में यह दसवां पचास प्लस स्कोर है। वह इस फॉर्मेट में 20 या उससे कम की की उम्र में 10 या उससे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
Trending
Shafali Verma is the 1st woman ever to register 10 scores of 50+ in T20Is while still being aged 20 or under
— Mohit Shah (@mohit_shah17) July 23, 2024
Tests & T20Is are formats she's completely on top of#AsiaCup2024 #WomensAsiaCup #WomensAsiaCup2024 #INDvNEP
इसके अलावा शेफाली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
शेफाली महिला एशिया कप टी-20 में भारत के लिए दूसरी सबसे बड़ी खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले पूर्व कप्तान मिताली राज ने 2018 में मलेशिया के खिलाफ हुए मैच में नाबाद 97 रन की पारी खेली थी।
Milestone Alert
— Female Cricket (@imfemalecricket) July 23, 2024
20-year-old Shafali Verma completes 3000 International Runs
The future of Indian cricket is in safe hands. #CricketTwitter #WomensAsiaCup2024 #INDvNEP pic.twitter.com/eNOgZ2LYqg
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
गौरतलब है कि मौजूदा एशिया कप में सबसे ज्यादा रन के मामले में शेफाली पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। उन्होंने तीन पारियों में 52.67 की औसत से 158 रन बनाए हैं।