कोलकाता, 19 जनवरी | भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच डब्ल्यूवी रमन इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि 15 साल की शेफाली वर्मा वक्त के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने तरीके से खेलने के बारे में सीख जाएंगी।
यह युवा खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रही हैं। उन्होंने बीते साल नवंबर में सचिन तेंदुलकर के 30 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ा था और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी बनी थीं।
रमन ने यहां 'द विनिंग सिक्सर, लीडरशीप लेसनंस टू मास्टर्स' किताब के कार्यक्रम से इतर आईएएनएस से कहा, "मैं चाहता हूं कि वह जिस तरह से खेल रही हैं उसे जारी रखें। वह वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही सीख जाएंगी कि जो वो करती हैं उसके साथ कैसे आगे जाया जाए। अच्छी बात यह है कि उन्होंने साबित किया है कि किसी भी स्तर पर खेल सकती हैं। वह बहुत जल्दी सीखती हैं। घर में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई सीरीज से लेकर वेस्टइंडीज सीरीज तक उन्होंने काफी मेहनत की है और हर जगह खेलीं। वह 15 साल की बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।"