Shaheen Afridi के पास इतिहास रचने का मौका, सिर्फ 3 विकेट चटकाकर तोड़ सकते हैं महान Dale Steyn का रिक (Shaheen Afridi)
Shaheen Afridi Record: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK T20) के बीच मंगलवार, 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) कुछ बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं।
सिर्फ 3 विकेट चटाककर तोड़ देंगे डेन स्टेन का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर शाहीन अफरीदी सिर्फ 3 विकेट चटका देते हैं तो ऐसा करते हुए वो साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज़ बन जाएंगे। मौजूदा समय में ये रिकॉर्ड महान गेंदबाज़ डेल स्टेन के नाम हैं जिन्होंने पाकिस्तान के सामने टी20 इंटरनेशनल में 7 मैचों में 12 विकेट झटके हैं।