Advertisement

Shaheen Afridi के पास इतिहास रचने का मौका, सिर्फ 3 विकेट चटकाकर तोड़ सकते हैं महान Dale Steyn का रिकॉर्ड

SA vs PAK T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) कुछ बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं।

Advertisement
Shaheen Afridi के पास इतिहास रचने का मौका, सिर्फ 3 विकेट चटकाकर तोड़ सकते हैं महान Dale Steyn का रिक
Shaheen Afridi के पास इतिहास रचने का मौका, सिर्फ 3 विकेट चटकाकर तोड़ सकते हैं महान Dale Steyn का रिक (Shaheen Afridi)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 09, 2024 • 12:18 PM

Shaheen Afridi Record: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK T20) के बीच मंगलवार, 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) कुछ बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 09, 2024 • 12:18 PM

सिर्फ 3 विकेट चटाककर तोड़ देंगे डेन स्टेन का रिकॉर्ड

Trending

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर शाहीन अफरीदी सिर्फ 3 विकेट चटका देते हैं तो ऐसा करते हुए वो साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज़ बन जाएंगे। मौजूदा समय में ये रिकॉर्ड महान गेंदबाज़ डेल स्टेन के नाम हैं जिन्होंने पाकिस्तान के सामने टी20 इंटरनेशनल में 7 मैचों में 12 विकेट झटके हैं।

टी20 इंटरनेशनल में पूरे करेंगे 100 विकेट

शाहीन अफीदी के पास टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे करने का भी सुनहरा मौका है। उनके नाम मौजूदा समय में 73 मैचों में 97 विकेट दर्ज हैं। यहां से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट चटकाते ही वो पाकिस्तान के ऐसे तीसरे गेंदबाज़ होंगे जिन्होंने टी20 इंटनरेशनल में 100 विकेट चटकाए होंगे। फिलहाल पाकिस्तान के लिए ये कारनाम सिर्फ हारिस रऊफ और शादाब खान ही कर पाए हैं।

ये भी पढ़ें: Captain Rohit Sharma के नाम दर्ज हुए बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, एडिलेड में बुरी तरह फ्लॉप थे HITMAN

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम , तैयब ताहिर, उस्मान खान (विकेटकीपर)।

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी, एंडिले सिमलेन और रासी वैन डेर डुसेन।

Advertisement

Advertisement