आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक बहुत अच्छा नहीं रहा है। पाकिस्तान ने अपने शुरुआती 7 मुकाबलों में से सिर्फ तीन मैच ही जीते हैं, यही वजह है अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अपनी ही टीम पर भड़ास निकाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना हो रही है और इसी बीच अब शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का भी एक बयान सामने आया है जिसमें वह बाबर आज़म (Babar Azam) पर भड़के देखे जा सकते हैं।
दरअसल, शाहिद अफरीदी का मानना है कि भले ही पाकिस्तान के लोग बाबर आज़म को एक बड़ा खिलाड़ी मानते हैं, लेकिन वह अब तक वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। शाहीद अफरीदी ने कहा, 'रन स्कोर करना एक चीज है और बाबर आज़म के रन से मैच जीतना एक अलग चीज है।'
Impactful Runs #BANvPAK #Pakistan #BabarAzam #WorldCup2023india #CWC23 pic.twitter.com/OJ8Jp9RFfx
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 31, 2023
उन्होंने आगे कहा, 'विराट कोहली और केएल राहुल क्या करते हैं। वो अपने रन भी बनाते हैं और टीम को मैच भी जीता देते हैं। हम कहते हैं कि बाबर एक बड़ा खिलाड़ी है। एक बड़े प्लेयर को अपनी परफॉर्मेंस मेंटेन करनी होती है। वहां आप पहुंच जाते हैं लेकिन परफॉर्मेंस मेंटेन करना होता है। जब बाबर मैदान पर जाए तब हमे ये फीलिंग आनी चाहिए कि ये मैच जीता कर आएगा। हमें वो फीलिंग नहीं आती। हमें ये लगना चाहिए कि वो अंदर गया है तो मैच जीता देंगे। वो नहीं होता। हमे ये लगता है कि वो 50 - 60 रन कर देगा।'