अफरीदी ने लॉन्च की खुद की टी-10 लीग, फैंस बोले- 'कौन खेलेगा इन गरीबों की लीग में'
Shahid Afridi launches his own t10 league by name of mega stars league got trolled : शाहिद अफरीदी एक बार फिर से फैंस का निशाना बन रहे हैं लेकिन इस बार वजह थोड़ी अलग है।
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी एक बार फिर से सुर्खियों में आ चुके हैं लेकिन इस बार वजह थोड़ी सी अलग है। अफरीदी ने एक नई टी 10 क्रिकेट लीग को शुरू करने का फैसला किया है और इस लीग का नाम 'मेगा स्टार्स लीग' (एमएलएस) होगा जिसमें उनके जैसे रिटायर्ड क्रिकेटर शामिल होंगे।
अफरीदी को आखिरी बार पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के दौरान खेलते हुए देखा गया था। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रह चुके अफरीदी का कहना है कि इस लीग को शुरू करने का मकसद रिटायर्ड क्रिकेटरों, एथलीटों और खेल पत्रकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
Trending
अफरीदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा, “मेगा स्टार लीग एक मनोरंजक लीग है, जो इस साल रावलपिंडी में सितंबर में खेली जाने वाली है। इस लीग को शुरू करने के पीछे मूल विचार पूर्व क्रिकेटरों, एथलीटों और खेल पत्रकारों को आर्थिक रूप से समर्थन देना है। एमएसएल में छह टीमें होंगी, और विदेशी खिलाड़ी भी आगामी लीग में हिस्सा लेंगे। पीएसएल युवाओं के लिए है और मैं अब काफी युवा नहीं हूं। मैं, मुश्ताक अहमद, इंजमाम-उल-हक और वकार यूनुस एमएसएल में खेलेंगे।"
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
हालांकि, इस लीग की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई फैंस अफरीदी को ट्रोल करने लगे और कहने लगे कि इन गरीबों की लीग में कौन खेलेगा। वहीं, कई फैंस मीम्स के जरिए भी अफरीदी पर निशाना साध रहे हैं। आइए देखते हैं कि किस तरह से अफरीदी को फैंस अपना शिकार बना रहे हैं।
Special awards to players scoring ducks.
— Ranjeeth (@Ranjeeth15) April 26, 2022
A biscuit packet to Man of the match.
A Riffle and a granade to the Final winner !!#ShahidAfridi #megastarsleague https://t.co/28WOEKypRa
Aktar ko president banaoaur pura telecast youtube pe hoga https://t.co/FOL2UwhiZo
— Mahesh Dekhane (@MaheshDekhane12) April 26, 2022
Konsa Mega star khelega in garibo ki league me? https://t.co/UiJDHlsepd
— Kashish Mehta (@Prime_Messi) April 26, 2022
MOM Price will be a biscuit packet
— 101 Gram (@Vishal____18) April 26, 2022