T20 World Cup 2022 PAK vs ENG Final: इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपना दूसरा खिताब जीत लिया। इंग्लिश टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद पाकिस्तान में मातम पसर गया और पूर्व क्रिकेटर्स के साथ-साथ एक्सपर्ट्स भी सोशल मीडिया पर अपना दर्द बांटने लग गए। इस कड़ी में शोएब अख्तर ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक टूटे हुए दिल की इमोजी पोस्ट की।
इसके बाद मोहम्मद शमी ने शोएब अख्तर के इस ट्वीट पर ऐसा जवाब दिया जिससे पाकिस्तान में भूचाल सा आ गया। शमी ने अख्तर के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए लिखा, 'सॉरी भाई। इसे कर्मा कहते हैं।' शमी के इस जवाब के बाद उनको पाकिस्तानियों द्वारा काफी ट्रोल किया जा रहा है और पाकिस्तानी एंकर्स भी शमी को नीचा दिखाने से पीछे नहीं हट रहे हैं लेकिन इसी बीच शाहिद अफरीदी ने भी शमी के इस ट्वीट पर अपनी नाराजगी बयां की है।
अफरीदी ने समां टीवी से बातचीत के दौरान कहा, “हम लोग जो क्रिकेटर्स हैं, हम एंबेसेडर्स हैं, रोल मॉडल हैं। हमारी कोशिश होनी चाहिए की ये सब खत्म होना चाहिए। हम एक दूसरे के पड़ोसी हैं। ऐसी चीज़ नहीं होनी चाहिए जिस से लोगों के बीच में नफरत पैदा हो। अगर हम ही ऐसा करेंगे तो आम आदमी से हम क्या उम्मीद रखेंगे। स्पोर्ट्स से हमारे रिलेशनशिप बेहतर रहेंगे। इनके साथ हम खेलना चाहते हैं, पाकिस्तान में इन्हें देखना चाहते हैं।"