आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 19वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में जीत के बाद भारतीय टीम ग्रुप ए की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है जबकि पाकिस्तानी टीम 2 में से 2 मैच हारकर चौथे स्थान पर लुढ़क गई है और अब उनके सुपर-8 स्टेज में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली नजर आ रही हैं।
इस मैच में पाकिस्तान की हार के बाद उनके कप्तान बाबर आज़म और उनकी टीम की काफी आलोचना की जा रही है। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मैच जीतने के लिए सिर्फ 120 रन बनाने थे लेकिन पाकिस्तान की टीम ये रन भी ना बना पाई और 6 रन से मैच हार गई। इस शर्मनाक हार के बाद कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पाकिस्तानी टीम को फटकार लगा रहे हैं और उन दिग्गजों में शाहिद अफरीदी का नाम भी शामिल हो गया है।
इस हार के बाद अफरीदी ने कहा, हमें सिर्फ 120 रन करने थे, सिर्फ 120 रन जबकि इंडिया इस पिच पर 30-40 रन शॉर्ट था लेकिन उनके बॉलर्स की अच्छी बॉलिंग की वजह से हम सिर्फ 120 रन नहीं कर पाए। हम 120 गेंदों में 120 रन क्यों नहीं बना पाए, क्यों? क्योंकि हम हमेशा कहते हैं कि बॉलर्स ने रन ज्यादा करवा दिए क्योंकि हमारा माइंडसेट ही ऐसा हो गया है, हमने आगे आकर रन करने ही नहीं हैं। इतना तगड़ी बैटिंग लाइनअप के बावजूद हम 120 रन नहीं कर पाए। मेरे पास तो अल्फाज़ नहीं हैं सिर्फ अफसोस ही कर सकता हूं।'
- Shahid Afridi on today's match... #PakVsInd #T20WC #T20USA pic.twitter.com/snejErXlOP
— Arsalan H. Shah (@arsalanhshah) June 9, 2024