पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बड़ा बदलाव करते हुए शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 कप्तान के पद से हटा दिया है और एक बार फिर से बाबर आजम को व्हाइट बॉल फॉर्मैट्स का कप्तान बना दिया है। पीसीबी के इस फैसले से कुछ फैंस और एक्सपर्ट्स तो सहमत हैं लेकिन पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इस फैसले से काफी नाखुश नजर आ रहे हैं।
शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को व्हाइट बॉल फॉर्मैट का कप्तान नियुक्त किए जाने पर आपत्ति जताई है। अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लिए गए फैसले पर आश्चर्य जताया और कहा कि अगर उनके दामाद शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाना ही था तो उनकी जगह पर बाबर नहीं बल्कि मोहम्मद रिजवान इस पद के लिए सबसे अच्छा विकल्प होते।
अफरीदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, "चयन समिति में बहुत अनुभवी क्रिकेटरों के फैसले से मैं हैरान हूं। मैं अब भी मानता हूं कि अगर बदलाव जरूरी था तो रिजवान सबसे अच्छा विकल्प था। लेकिन अब चूंकि फैसला हो गया है तो मैं टीम पाकिस्तान को अपना पूरा समर्थन और बाबर आज़म को शुभकामनाएं देता हूं।''
I am surprised by the decision by very experienced cricketers in the selection committee. I still believe that if change was necessary than Rizwan was the best choice! But since now the decision has been made I offer my full support and best wishes to team Pakistan and Babar…
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) March 31, 2024