Advertisement
Advertisement
Advertisement

निदास ट्रॉफी फाइनल से पहले झटका, फैन्स के लिए बुरी खबर

17 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को खेल गए निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में हुए विवाद के कारण बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और बेंच पर बैठे नुरुल हसन पर मैच फीस का

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat March 17, 2018 • 18:42 PM
निदास ट्रॉफी  2018
निदास ट्रॉफी 2018 ()
Advertisement

17 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को खेल गए निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में हुए विवाद के कारण बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और बेंच पर बैठे नुरुल हसन पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगा है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

साथ ही दोनों के हिस्से में आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन के कारण एक-एक नकारात्मक अंक आए हैं। सितंबर-2016 के बाद से ऐसा पहली बार है कि इन दोनों खिलाड़ियों के हिस्से में नकारात्मक अंक आए हैं। 

Trending


क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, "शाकिब को अनुच्छेद 2.1.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है वहीं नुरुल को अनुच्छेद 2.1.2 का दोषी पाया गया है।"

सीरीज के आखिरी नॉकआउट मैच में शाकिब आखिरी ओवर में सीमारेखा पर आ गए थे और उन्होंने अपने बल्लेबाजों को मैदान से बाहर बुला लिया था। 

वहीं बेंच पर बैठे नुरुल ने श्रीलंकाई कप्तान तिषारा परेरा से बुरा व्यवहार किया था। 

शाकिब और नुरुल दोनों को शनिवार को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और इसी कारण मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने सजा सुनाई है जिसे इन दोनों खिलाड़ियों ने मंजूर कर लिया है और इसलिए किसी तरह की आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। 

अपना फैसला सुनाते हुए ब्रॉड ने कहा, "शुक्रवार को हुआ विवाद निराशाजनक था। आप इस तरह का व्यवहार किसी तरह की क्रिकेट में मैदान पर देखना नहीं चाहते। मैं समझता हूं कि यह काफी रोमांचक और तनावपूर्ण मामला था जिससे फाइनल में जाना तय होना था, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने जो व्यवहार किया वो मंजूर नहीं है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।"

उन्होंने कहा, "अगर शाकिब को चौथे अंपायर नहीं रोकते और मैदानी अंपायर नुरुल-तिषारा के बीच में नहीं पड़ते तो चीजें और भी बुरी हो सकती थीं।"

मैदानी अंपायर रवींद्र विमलसिरि, रुचिरा पालियागुरुगे तथा तीसरे अंपायर रनामोरे मार्टिनेज के अलावा चौथे अंपायर ल्याडॉन हानिबाल ने इन खिलाड़ियों पर आरोप लगाए थे।  बांग्लादेश ने इस मैच में दो विकेट से जीत हासिल की थी। 


Cricket Scorecard

Advertisement