Advertisement

'शान मसूद ने पाकिस्तानी पब्लिक को बेवकूफ बनाया है', अहमद शहजाद ने लगाई मसूद को फटकार

बांग्लादेश के खिलाफ मिली पहले टेस्ट में हार के बाद शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम आलोचनाओं का शिकार हो रही है। अब अहमद शहज़ाद ने भी शान मसूद को फटकार लगाई है।

Advertisement
'शान मसूद ने पाकिस्तानी पब्लिक को बेवकूफ बनाया है', अहमद शहजाद ने लगाई मसूद को फटकार
'शान मसूद ने पाकिस्तानी पब्लिक को बेवकूफ बनाया है', अहमद शहजाद ने लगाई मसूद को फटकार (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 28, 2024 • 11:06 AM

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 10 विकेट की हार ने पाकिस्तान क्रिकेट को फिर से कटघरे में ला खड़ा किया है। क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक शान मसूद और उनकी टीम के पीछे पड़ गए हैं। अहमद शहजाद ने भी बांग्लादेश के खिलाफ मिली 10 विकेट की हार के बाद पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद पर निशाना साधा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 28, 2024 • 11:06 AM

उन्होंने कहा कि मसूद को आउट दिए जाने पर खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए था। शोरफुल इस्लाम द्वारा आउट किए जाने से पहले मसूद ने छह रन बनाए थे। मैदानी अंपायर ने मसूद को आउट नहीं दिया, लेकिन बांग्लादेश ने डीआरएस का विकल्प चुना और तीसरे अंपायर ने फैसला पलट दिया। आउट होना विवादास्पद था क्योंकि अल्ट्राएज पर स्पाइक गेंद के बल्ले से गुजरने के बाद आया था। शहजाद ने दावा किया कि शान को हमेशा अपने आउट होने को स्वीकार न करने की समस्या होती है।

Trending

कप्तान पर कटाक्ष करते हुए शहज़ाद ने कहा, "आप असहमति नहीं दिखा सकते। आपने अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ी हैं। आप अभी भी कहते हैं कि आप आउट नहीं थे। आप गली क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। आप अंडर-19 के दिनों से ऐसा करते आ रहे हैं। आप अपनी आदत के लिए बदनाम हैं। क्या किया जाना चाहिए? आपके लिए आउट होने का तरीका सिर्फ़ बोल्ड होना चाहिए?”

शान मसूद ने दूसरी पारी में सिर्फ़ 14 रन बनाए और पाकिस्तान 146 रन पर आउट हो गया। बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए 30 रन का लक्ष्य हासिल किया और पाकिस्तान पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की।

अहमद शहजाद ने आगे बोलते हुए कहा, "कोई भी उनकी बात नहीं सुनेगा क्योंकि उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं है। मसूद ने 2020 के बाद से सिर्फ़ तीन अर्धशतक लगाए हैं और वो पाकिस्तान के कप्तान हैं। वो और दूसरे खिलाड़ी पाकिस्तानी जनता को बेवकूफ़ बना रहे हैं। कृपया थोड़ी समझदारी दिखाएं।”

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान लगातार चार टेस्ट मैच हार चुका है और नए कप्तान को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है।

Advertisement

Advertisement