Pakistan vs England 1st Test: पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत खराब रही, जिसके बाद मसूद ने अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
इस साझेदारी के दौरान मसूद ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने वो कारनामा कर दिया है जो इंग्लैंड के खिलाफ 70 साल के टेस्ट इतिहास में पाकिस्तान का कोई कप्तान नहीं कर पाया। वह पहले पाकिस्तानी कप्तानी है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 50 से कम गेंदों में अर्धशतक पूरा किया है।
बता दें कि पाकिस्तान के 8 रन के कुल स्कोर पर सईम अयूब के रूप में पहला झटका लगा, गस एटकिंसन के हाथों वह विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच थमा बैठे।