Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय स्पिनरों का सामना करने के लिए क्लार्क ने लिया वॉर्न से टिप्स

भारतीय स्पिन गेंदबाजों का सामना करने के लिये ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने सेमीफाइनल से पहले आज महान स्पिनर शेन वॉर्न को नेट्स

Advertisement
Shane Warne
Shane Warne ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 25, 2015 • 05:21 PM

नई दिल्ली, 25 मार्च (CRICKETNMORE) । भारतीय स्पिन गेंदबाजों का सामना करने के लिये ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने सेमीफाइनल से पहले आज महान स्पिनर शेन वॉर्न को नेट्स पर बुलाया। वॉर्न ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों को टिप्स दिये। क्लार्क और वॉर्न अभ्यास सत्र के बाद लंबे समय बातचीत करते रहे। काली स्लीवलेस जैकेट और ग्रे ट्रैक पैंट पहने वॉर्न जब स्टेडियम के भीतर गए तो उन पर किसी का ध्यान नहीं गया। वह सीधे क्लार्क के पास गए और 20 मिनट तक उनसे बात की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 25, 2015 • 05:21 PM

इस बीच उन्होंने फील्डिंग कोच माइक यंग की भी मदद की जो फील्डरों को ऊंचे कैच लपकने का अभ्यास करा रहे थे। फील्डिंग अभ्यास पूरा होने के बाद वह क्लार्क के साथ नेट पर गए जहां पहले वह अंपायर की पोजिशन पर खड़े रहे जब क्लार्क बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने गेंदबाजी कर रहे स्पिनर को कुछ सलाह दी। क्लार्क के जमने के बाद उन्होंने गेंदबाजी की। उन्हें देखकर क्रिकेटप्रेमी वहां जमा हो गए और ‘कम आन वार्नी’ का शोर सुनाई देने लगा। इनमें से अधिकांश भारतीय क्रिकेटप्रेमी और वॉर्न के प्रशंसक थे।

Trending

जेम्स फॉल्कनर को वॉर्न ने बेहतरीन गेंदें डाली। उनकी खूबसूरत लेग ब्रेक पर फॉल्कनर ने पहली स्लिप में कैच थमा दिया। इसके बाद उन्होंने शेन वाटसन और आरोन फिंच को भी गेंदबाजी की। इसके साथ ही बायें हाथ के स्पिनर जेवियर डोहर्टी से कुछ बातचीत की। वॉर्न पिछले साल बांग्लादेश में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीकी नेट्स पर भी गए थे और लेग स्पिनर इमरान ताहिर के साथ काफी समय बिताया था। उस समय भी दक्षिण अफ्रीका का सामना भारत से था। भारत ने उस मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement