Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश राजस्व का हिस्सा देने से इनकार करता है तो रद्द होगा दौरा : पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फैसला किया है कि यदि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अप्रैल–मई में दो टेस्ट मैच, तीन वन डे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच

Advertisement
Pakistan Cricket Board
Pakistan Cricket Board ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 06:06 PM

करांची/नई दिल्ली, 05 फरवरी (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फैसला किया है कि यदि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अप्रैल–मई में दो टेस्ट मैच, तीन वन डे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज के लिये उसे राजस्व का हिस्सा देने से इनकार करता है तो वह इस दौरे को रद्द कर देगा। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘हम अपनी जेब से पैसा खर्च करके टीम को बांग्लादेश नहीं भेजना चाहते हैं।" दोनों बोर्डों के बीच इस सीरीज का कार्यक्रम तय होने के बाद से ही राजस्व साझा करने को लेकर तनातनी बनी हुई है। पाकिस्तान अपनी टीम बांग्लादेश भेजने के लिये 50 प्रतिशत हिस्सा मांग रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 06:06 PM

जरूर पढ़ें ⇒ भारत ने चोटों से निबटने की कवायद देर से शुरू की 

Trending


पाकिस्तान का कहना है कि बांग्लादेश 2012 में पाकिस्तान दौरे पर नहीं आया था और इसलिए आगामी सीरीज को पाकिस्तान की घरेलू सीरीज के रूप में भी देखा जाना चाहिए। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने हालांकि साफ किया कि वे पीसीबी को टीम भेजने पर होने वाले खर्चों की भरपायी के लिये कुछ धनराशि देने पर विचार कर सकते हैं लेकिन वे सीरीज से होने वाली कमाई को साझा करने की पेशकश नहीं करेंगे। सूत्र ने कहा, ‘‘यह जटिल स्थिति है क्योंकि दोनों बोर्डों के बीच 2011 से बहुत अच्छे रिश्ते नहीं हैं।"

ऐजंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement