'मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था...', रन आउट विवाद पर शशांक सिंह ने खोला दिल; श्रेयस अय्यर पर दिया बड़ा बयान
पंजाब किंग्स के बैटर शशांक सिंह ने खुलासा करते हुए बताया है कि क्वालीफायर-2 में रन आउट होने के बाद उनके पिता ने भी उनसे कई दिनों तक बात नहीं की थी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का क्वालीफायर-2 पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जहां PBKS के स्टार बैटर शशांक सिंह (Shashank Singh) मुकाबले के अहम मौके पर 3 बॉल सिर्फ 2 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। गौरतलब है कि ऐसे आउट होने के बाद शशांक पर कैप्टन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का भयंकर गुस्सा भड़का था जिसके दौरान उन्होंने शशांक को कुछ अपशब्द भी कहें। बता दें कि इस मुद्दे पर अब खुद शशांक सिंह ने दिल खोला है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, हाल ही में शशांक ने एक इंटरव्यू दिया जिसके दौरान उन्होंने क्वालीफायर-2 में हुए अपने रन आउट को याद करते हुए अपने दिल की बात कही। उन्होंने खुलासा किया है, क्वालीफायर-2 में जिस तरह वो रन आउट हुए उससे सिर्फ कैप्टन श्रेयस ही नहीं बल्कि उनके पिता भी काफी नाराज थे और उन्होंने फाइनल मैच तक शशांक से बात नहीं की। इतना ही नहीं, उन्होंने ने ये भी माना कि वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के अहम मौके पर काफी धीमी गति से रन के लिए भाग रहे थे जिसके कारण ही वो रन आउट हुए।
वो बोले, 'मैं इसका हकदार हूं, श्रेयस अय्यर को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था। मेरे पिता ने फाइनल तक मुझसे बात नहीं की थी। मैं बहुत सहज था, मैं गार्डन में भी नहीं, बीच पर टहल रहा था। वो एक महत्वपूर्ण समय था, श्रेयस ने ये स्पष्ट किया कि मुझे तुमसे यह उम्मीद नहीं थी लेकिन बाद में वो मुझे रात के खाने के लिए बाहर ले गए।'
Shreyas Iyer had scolded Shashank Singh after that run-out in Qualifier 2 vs Mumbai! pic.twitter.com/FpKVMcJZFc
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 8, 2025
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि श्रेयस की कैप्टेंसी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में गज़ब प्रदर्शन किया और वो क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल तक पहुंचे। हालांकि वहां उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 रनों से हरा दिया जिस वज़ह से वो अपना पहला आईपीएल टाइटल जीतने के सपने से एक बार फिर दूर रह गए। ये भी जान लीजिए कि टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर ने शानदार बैटिंग करते हुए 17 मैचों में 50 की औसत और 175 की स्ट्राइक रेट से 604 रन ठोके, वहीं शशांक सिंह ने 17 मैचों की 14 इनिंग में 50 की औसत और 153 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए।