Advertisement

सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम में नहीं मिली जगह तो रोने लगी टीम इंडिया की ये दिग्गज खिलाड़ी, देखें वीडियो

34 वर्षीय भारतीय महिला क्रिकेटर शिखा पांडे को जब बांग्लादेश दौरे पर खेली जानें वाली सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं चुना गया तो वो रो पड़ी।

Advertisement
सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम में नहीं मिली जगह तो रोने लगी टीम इंडिया की ये दिग्गज खिलाड़ी, देखें
सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम में नहीं मिली जगह तो रोने लगी टीम इंडिया की ये दिग्गज खिलाड़ी, देखें (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 06, 2023 • 03:09 PM

इंडियन वूमेंस टीम बांग्लादेश दौरे पर 3-3 मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 9 जुलाई को टी20 इंटरनेशनल मैच के साथ शुरू होगी। इस दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। रेणुका सिंह, ऋचा घोष, शिखा पांडे (Shikha Pandey) को टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में जब शिखा से बांग्लादेश दौरे के लिए नहीं चुने जानें के बारे में एक इंटरव्यू में पूछा गया तो वो रो पड़ी। उन्होंने  कहा कि, यह मुश्किल है जब आपको उस काम का रिजल्ट नहीं मिलता जो आपने किया है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 06, 2023 • 03:09 PM

शिखा ने इंटरव्यू में कहा कि, "अगर मैं कहूं कि मैं निराश और गुस्सा नहीं हूं, तो मैं एक इंसान नहीं हूं। यह मुश्किल है जब आपको उस काम का रिजल्ट नहीं मिलता जो आपने किया है। मुझे यकीन है कि इसके पीछे कुछ कारण है जो मैं नहीं जानता। मेरे हाथ में कड़ी मेहनत है, और मैं कड़ी मेहनत में दृढ़ विश्वास रखता हूँ। इसलिए यह तब तक कड़ी मेहनत करने के बारे में है जब तक मैं मेंटली और फिजिकली फिट नहीं हो जाती।"

Trending

पांडे ने अपने करियर के कठिन दौर के दौरान अपने आसपास अच्छे मेंटोर्स के होने के महत्व के बारे में बताया और पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि, "जब मुझे टीम से बाहर किया गया तो मैंने सोचा कि क्रिकेट से दूर जाना ही सही होगा। तब यह सुझाव दिया गया कि यह एक इमोशनल दौर था और मुझे खुद को और ज्यादा समय देने की जरूरत है।"

महिला ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, "आपने (रमन) सोचा था कि मुझमें अभी भी काफी क्रिकेट बची है और मुझे तब तक खेलना चाहिए जब तक मैं खेल का लुत्फ उठाऊं। मैं अभी निराश हूं, लेकिन जिस स्थिति में मैं हूं वह मेरे कंट्रोल से बाहर है, इससे बाहर निकलने के लिए मैं जो फैसला लेती हूं वह पूरी तरह से मेरे हाथ में है।" शिखा को उम्मीद है कि वह इस साल के अंत में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों की सीरीज के लिए टीम में वापसी कर लेंगी। शिखा ने इस साल वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 9 मैचों में 6.59 के इकॉनमी रेट की मदद से 10 विकेट हासिल किये है।

Also Read: Live Scorecard

शिखा के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 62 मैच खेले है और 6.49 के इकॉनमी से 43 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाये है। इसके अलावा उन्होंने भारत को 55 वनडे मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 3.99 के इकॉनमी से 75 विकेट हासिल किये है। बल्लेबाजी करते हुए 20.48 की औसत से 512 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं उन्होंने अभी तक भारत को 3 टेस्ट मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 4 विकेट लिए है। 

Advertisement

Advertisement