23 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन निजी कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को हुए पहले वनडे मैच से ठीक एक दिन पहले धवन को ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा। बाद में उन्होंने खुलासा किया कि उनकी वाइफ आयेशा बीमार हैं और वह उनके पास जा रहे हैं। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
इसके दो दिन बाद धवन ने सोशल माडिया पर एक फोटो पोस्ट करते हुए बताया था कि कुछ दिनों में उनकी वाइफ की सर्जरी होनी है। अब शनिवार (23 सितंबर) को धवन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि नकी वाइफ की सर्जरी सफल रही और वह ठीक हो रही हैं। धवन ने इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट में लिखा “ईश्वर की कृपा से मेरी पत्नी का ऑपरेशन काफी अच्छा रहा। उनकी सेहत में भी अच्छा सुधार हो रहा है।
आप सभी की प्रार्थनाओं और दुआ के लिए धन्यवाद। शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और पांचवें वनडे मैच के लिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। बीसीसीआई जल्द ही इन दो मैचों के लिए टीम का एलान कर सकती है। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
By the grace of god, my wife's surgery was successful. She is recovering well. Thank u all for d prayers & blessings. #Waheguruji #Jaimatadi pic.twitter.com/pW0Deuk8u0
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 23, 2017