Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मैं एक्सक्यूज नहीं दे रहा, मैं डेढ़ दिन पहले अस्पताल में था', 19 साल बाद शोएब ने याद किया साल 2003 वर्ल्ड कप से जुड़ा किस्सा

2003 वर्ल्ड कप, सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर के पहले ही ओवर में सहवाग के साथ मिलकर 18 रन लूटे थे।

Advertisement
Cricket Image for 'मैं एक्सक्यूज नहीं दे रहा, मैं डेढ़ दिन पहले अस्पताल में था', 19 साल बाद शोएब ने
Cricket Image for 'मैं एक्सक्यूज नहीं दे रहा, मैं डेढ़ दिन पहले अस्पताल में था', 19 साल बाद शोएब ने (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 18, 2022 • 01:35 PM

भारत और पाकिस्तान चिर प्रतिद्वंद्वी हैं। क्रिकेट के मैदान पर इन दोनों टीमों की भिड़ंत फैंस के बीच रोमांच के हदें पार कर देती है। इस महीने (अगस्त) के आखिरी हफ्ते में भारत पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी जिसका सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने 19 साल बाद 2003 वर्ल्ड कप से जुड़ा एक किस्सा याद किया है जिसे कहीं ना कहीं शोएब अपनी यादों से मिटाना चाहेंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 18, 2022 • 01:35 PM

जी हां, साल 2003 वर्ल्ड कप यही वह वर्ल्ड कप था जब शोएब अख्तर को अपने पहले ही ओवर में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के प्रकोप का सामना करना पड़ा था। अपनी रफ्तार से आग उगलने वाले शोएब के ओवर की आखिर तीन गेंदों पर सचिन तेंदुलकर ने छक्के-चौके की बरसात करते हुए सहवाग के साथ ओवर में कुल 18 रन बटोरे थे। अब इस मुकाबले से जुड़ा किस्सा गेंदबाज़ ने साझा किया है।

Trending

शोएब अख्तर ने स्पाट स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए किस्सा सभी के सामने रखा। वह बोले, 'मैं मैच से डेढ़ दिन पहले अस्पताल में था। मैं एक्सक्यूज नहीं दे रहा, लेकिन मेरे घुटने पर 25वां या 26वां इंजेक्शन लगा था। मैंने कप्तान से कहा मुझसे बॉलिंग नहीं हो रहा। मैं इसे इन्जॉय नहीं कर रहा हूं।'

पाकिस्तानी स्टार ने किस्सा सुनाते हुए इमरान खान का भी जिक्र किया। शोएब बोले, 'अगर इमरान वहां होते तो वो बोलते कि तू भाग ओर सिर्फ बॉडी पर गेंद कर। वो छक्के मारता है तो मारने दे। हमे एक विकेट चाहिए। एक मिस-हिट हो ही जाएगा। लेकिन वहां क्या हुआ? उन्होंने मुझे अटैक से ही हटा दिया। सचिन ने मुझे एक सिक्स मारा और उन्होंने बॉलिंग चेंज कर दी।'

क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर गेम से जुड़े हुए शोएब ने दांवा करते हुए आगे कहा कि सारा प्रेशर मेरा ही था अगर मैं सचिन और सहवाग को आउट कर देता तो आधा गेम खत्म हो जाता। मेरे पास तेज गेंदबाज़ का टैग था, लेकिन मुझे विकेट लेना पसंद था। वो खुशी पैसे से खरीदी नहीं जा सकती।

बता दें कि उस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने 75 गेंद पर 98 रन जड़े थे, लेकिन इसके बाद शोएब ही वह गेंदबाज़ थे जिन्होंने सचिन को आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। शोएब अख्तर पूरे मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। अख्तर ने भारत के खिलाफ 10 ओवर में 72 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीता था।

Advertisement

Advertisement