न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सुरक्षा का हवाला देते हुए मैच से ठीक 5 मिनट पहले पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऐसा करने के बाद पूरे पाकिस्तान में मातम पसरा हुआ है। पाकिस्तान के मौजूदा व पूर्व क्रिकेटर्स पाकिस्तान की चौतरफा किरकिरी होने पर हाय तौबा मचाए हुए हैं।
पाकिस्तान के कुछ पूर्व दिग्गज इस मुद्दे पर बार-बार वीडियो बनाकर कुछ न कुछ बयान दे रहे हैं और इसमें जो सबसे आगे हैं वो हैं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर। अख्तर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए बातचीत करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप में 26 अक्टूबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी और मुकाबला शारजाह में खेला जाएगा। इस मुकाबले में उन्होंने न्यूजीलैंड से बदला लेने को कहा है।
अख्तर ने कहा,"हमारा पहला मैच भारत के खिलाफ है। उसके बाद हमारा अगला बड़ा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 अक्टूबर को है। उस मैच में हमें अपना गुस्सा निकालना है। सबसे पहले पीसीबी को अपने सेलेक्शन को ठीक करना होगा और टीम में 3-4 अच्छे लड़कों को जगह देनी होगी ताकि पाकिस्तान की टीम बेहद मजबूत नजर आए।"