Advertisement

VIDEO: 'न्यूजीलैंड को छोड़ना नहीं है, पूरा गुस्सा निकालना है', शोएब अख्तर ने कीवी टीम को दी धमकी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सुरक्षा का हवाला देते हुए मैच से ठीक 5 मिनट पहले पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऐसा करने के बाद पूरे पाकिस्तान में मातम पसरा हुआ है। पाकिस्तान के मौजूदा

Advertisement
Shoaib Akhtar wants Pakistan to go hard at New Zealand in the 2021 T20 World Cup
Shoaib Akhtar wants Pakistan to go hard at New Zealand in the 2021 T20 World Cup (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 21, 2021 • 09:08 AM

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सुरक्षा का हवाला देते हुए मैच से ठीक 5 मिनट पहले पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऐसा करने के बाद पूरे पाकिस्तान में मातम पसरा हुआ है। पाकिस्तान के मौजूदा व पूर्व क्रिकेटर्स पाकिस्तान की चौतरफा किरकिरी होने पर हाय तौबा मचाए हुए हैं।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 21, 2021 • 09:08 AM

पाकिस्तान के कुछ पूर्व दिग्गज इस मुद्दे पर बार-बार वीडियो बनाकर कुछ न कुछ बयान दे रहे हैं और इसमें जो सबसे आगे हैं वो हैं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर। अख्तर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो के जरिए बातचीत करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप में 26 अक्टूबर को पाकिस्तान  और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी और मुकाबला शारजाह में खेला जाएगा। इस मुकाबले में उन्होंने न्यूजीलैंड से बदला लेने को कहा है।

Trending

अख्तर ने कहा,"हमारा पहला मैच भारत के खिलाफ है। उसके बाद हमारा अगला बड़ा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 अक्टूबर को है। उस मैच में हमें अपना गुस्सा निकालना है। सबसे पहले पीसीबी को अपने सेलेक्शन को ठीक करना होगा और टीम में 3-4 अच्छे लड़कों को जगह देनी होगी ताकि पाकिस्तान की टीम बेहद मजबूत नजर आए।"

आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि पाकिस्तानी टीम को अपना पूरा गुस्सा मैदान पर निकलना चाहिए। पाकिस्तान को ज्यादा सोचना नहीं चाहिए और फोकस बनाकर रखना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान ने इससे पहले भी खराब समय देखा है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

पाकिस्तान को कल एक और बड़ा झटका तब लगा जब न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड की भी टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया।

Advertisement

Advertisement