Shreyas Iyer vs Jasprit Bumrah: पंजाब किंग्स ने रविवार (1 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में एंट्री कर ली है, जहां मंगलवार (3 मई) को उसका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से होगा।
पंजाब की इस जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुख्य भूमिका निभाई और मात्र 41 गेंदों पर 87 रन की मैच विजयी पारी खेल डाली। इस पारी के दौरान अय्यर ने मुंबई के सभी गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इतना ही नहीं, उन्होंने मुंबई के सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी नहीं बख्शा और उनके खिलाफ एक ऐसा शॉट लगा दिया जिसे एबी डी विलियर्स ने "शॉट ऑफ द सीजन" तक कह दिया।
अय्यर ने जसप्रीत बुमराह की एक तेज यॉर्कर पर गज़ब का शॉट खेला और इस शॉट को आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे। बुमराह ने धैर्य और सटीकता के साथ मिडिल स्टंप के बेस पर 140 किलोमीटर प्रति घंटे की यॉर्कर फेंकी, ये एक ऐसी गेंद थी जिस पर कोई अन्य बल्लेबाज बोल्ड भी हो सकता था लेकिन अय्यर ने आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोला और मिडल स्टंप्स से गेंद को खेलते हुए विकेटकीपर के पास से चौका जड़ दिया। इस शॉट का वीडियो आप नीचे भी देख सकते हैं।
"Shreyas Iyer just dispatched a 140+ kmph yorker from Jasprit Bumrah for four — one of the toughest deliveries in cricket. Elite timing, elite technique.
— K.D (@KartikD777) June 2, 2025
Yorker conversion rate into boundaries? Less than 5%. Shreyas made it look easy. #PBKSvsMI #ShreyasIyer pic.twitter.com/9ncMzsAYet