भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। 4 मार्च से खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट के बाद 12 मार्च से 5 टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। ये पांचों टी20 मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरूआत में लगभग 1 हफ्ते का समय बचा है ऐसे में टी20 सीरीज के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी अहमदाबाद पहुंचने लगे हैं। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में शिखर धवन और श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है। ये दोनों खिलाड़ी टी20 सीरीज के लिए मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचे हैं।
हालांकि, इन दोनों का अहमदाबाद पहुंचने का सफर काफी लंबा हो गया क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी कार से 11 घंटे का सफर तय करके अहमदाबाद पहुंचे। श्रेयस अय्यर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें धवन और उन्हें कार में देखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अहमदाबाद तक की 11 घंटे की ड्राइव, देखते हैं इतने लंबे समय तक चेहरे पर ये मुस्कुराहट बनी रहती है या नहीं।'
