श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सोमवार (26 मई) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ पक्का हो गया कि पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में ही रहेगी और पहला क्वालीफायर मैच खेलेगी, यानी फाइनल में जगह बनाने के दो मौके।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए, जिसमें सूर्यकुमार ने 39 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। इसके जवाब में पंजाब ने 18.3 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें जोश इंग्लिस ने 42 गेंदों में 73 रन औऱ प्रियांश आर्य ने 35 गेंदों में 62 रन बनाए। वहीं कप्तान अय्यर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।
ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने श्रेयस अय्यर