श्रेयस अय्यर ने की सचिन तेंदुलकर के खास रिकॉर्ड की बराबरी, IPL इतिहास में ऐसा गजब करने वाले पहले कप्तान बने
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सोमवार (26 मई) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 7 विकेट से...

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सोमवार (26 मई) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ पक्का हो गया कि पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में ही रहेगी और पहला क्वालीफायर मैच खेलेगी, यानी फाइनल में जगह बनाने के दो मौके।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए, जिसमें सूर्यकुमार ने 39 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। इसके जवाब में पंजाब ने 18.3 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें जोश इंग्लिस ने 42 गेंदों में 73 रन औऱ प्रियांश आर्य ने 35 गेंदों में 62 रन बनाए। वहीं कप्तान अय्यर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।
ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं, जिनकी अगुआई में तीन अलग-अलग टीमें टॉप 2 में रही हैं यानी पहले क्वालीफायर में पहुंची है। सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और अब पंजाब किंग्स।
Shreyas Iyer becomes the first captain to lead 3 different IPL teams to Top 2
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 26, 2025
• Top 2 with DC
• Top 2 with KKR
• Top 2 with PBKS* pic.twitter.com/qaS1Jrp9HP
सचिन तेंदुलकर की बराबरी
Also Read: LIVE Cricket Score
इस मुकाबले के बाद अय्यर के मौजूदा सीजन में 14 मैच में 51.40 की औसत से 514 रन हो गए हैं। वह आईपीएल में बतौर कप्तान 500 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। दूसरी बार यह कारनामा कर उन्होंने सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर की बराबरी की।
Most Times Scored 500+ Runs as a Captain in an IPL Season
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 26, 2025
5 - David Warner
4 - Virat Kohli
4 - KL Rahul
2* - Shreyas Iyer
2 - Sachin Tendulkar
2 - Gautam Gambhir
1 - Kane Williamson
1 - Faf du Plessis
1 - Ruturaj Gaikwad
1 - Sanju Samson
1 - Shubman Gill pic.twitter.com/ynAbU3DBIJ