Shreyas Iyer Record: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रविवार, 18 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 25 बॉल पर 30 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। दरअसल, इस मुकाबले में श्रेयस ने 5 चौके जड़े जिसके साथ ही अब वो विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। आपको बता दें कि श्रेयस इंडियन प्रीमियर लीग में बतौर कैप्टन अपने 200 चौके पूरे कर चुके हैं जिसके साथ ही अब वो IPL में ये कारनामा करने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए हैं। वो ऐसा करते हुए विराट कोहली, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, महेंद्र सिंह धोनी, एडम गिलक्रिस्ट, केएल राहुल, और सचिन तेंदुलकर की खास लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं।
Shreyas Iyer becomes the 9th captain to smash 200 fours in IPL history.
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 18, 2025
Most fours in the IPL by a captain:
424 – Virat Kohli (142 innings)
406 – Gautam Gambhir (127 innings)
372 – Rohit Sharma (157 innings)
355 – David Warner (83 innings)
326 – MS Dhoni (203 innings)
224 –… pic.twitter.com/G0br3nl5DW
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि श्रेयस अपने आईपीएल करियर में 300 चौके भी पूरे कर चुके हैं। उन्होंने 128 आईपीएल मैचों में 33.60 और 131.83 की स्ट्राइक रेट से 3562 रन बनाते हुए ये मुकाम हासिल किया है। बात करें अगर आईपीएल 2025 में श्रेयस के प्रदर्शन की तो उन्होंने PBKS के लिए 12 मैचों में 48.33 की औसत और 174.69 की स्ट्राइक रेट से 435 रन ठोके हैं।