ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोटिल हुए श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर अब सस्पेंस बना हुआ है। खबर है कि उन्हें पसलियों में गंभीर चोट लगी है और वे आईसीयू में हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका खेल पाना काफी मुश्किल लग रहा है। अब सवाल ये है कि नंबर चार पर टीम इंडिया किसे मौका दे सकती है?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान श्रेयस अय्यर को पसलियों में गंभीर चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हुई है और वे फिलहाल आईसीयू में हैं। 30 नवंबर से शुरू हो रही साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए उनका पूरी तरह फिट होना अब मुश्किल लग रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को उनके रिप्लेसमेंट के बारे में सोचने की जरूरत पड़ेगी।
टीम इंडिया के लिए अय्यर की जगह भरना आसान नहीं होगा, क्योंकि नंबर चार का स्लॉट वनडे में बेहद अहम माना जाता है। हालांकि कुछ नाम ऐसे हैं जो इस पोजीशन के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर सकते हैं।