India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Sheryas Iyer) ने रविवार (4 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बेहतरीन फील्डिंग का मुजायरा पेश किया। अय्यर ने पहली पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर अद्भुत डायरेक्ट थ्रो से कामिंडु मेंडिस (Kamindu Mendis) को रनआउट कर दिया।
अर्शदीप सिंह द्वारा डाली गई शॉर्ट पिच गेंद को मेंडिस ने पुल किया, लेकिन अच्छी तरह संपर्क नहीं हुआ। गेंद मिड विकेट की दिशा में गई और मेंडिस दो रन चुराना चाहते थे। श्रेयस डीप से भागते हुए गेंद के पास आए और विकेट पर डायरेक्ट थ्रो मारा। उन्होंने करीब 134 फुट की दूरी से विकेट पर डायरेक्ट थ्रो मारा।
मेंडिस ने इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए शानदार बल्लेबाजी की और 44 गेंदों में चार चौके जड़कर 40 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत श्रीलंका की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। बता दें कि मेंडिस को इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।