Advertisement

पहले टी-20 में भारत की धमाकेदार जीत, इस दिग्गज को दिया गया मैन ऑफ द मैच का खिताब !

24 जनवरी। केएल राहुल 27 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं श्रेयस अय्यर ने नाबाद 29 गेंद पर 58 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से शानदार जीत दिला दी। भारत के कप्तान विराट कोहली 32 गेंद पर

Advertisement
पहले टी-20 में भारत की धमाकेदार जीत, इस दिग्गज को दिया गया मैन ऑफ द मैच के खिताब ! Images
पहले टी-20 में भारत की धमाकेदार जीत, इस दिग्गज को दिया गया मैन ऑफ द मैच के खिताब ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 24, 2020 • 04:23 PM

24 जनवरी। केएल राहुल 27 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं श्रेयस अय्यर ने नाबाद 29 गेंद पर 58 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से शानदार जीत दिला दी। भारत के कप्तान विराट कोहली 32 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हुए।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 24, 2020 • 04:23 PM

रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा शिवम दुबे ने 9 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए। भारत के मनीष पांड् ने 12 गेंद पर 14 रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिला दी। कीवी की तरफ से गेंदबाज ईश सोढ़ी ने 2 विकेट, मिचेल सैंटलर ने 1 विकेट और ब्लेयर टिकनेर को 1 विकेट मिला।

Trending

204 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 49 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की ओर के केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। केएल राहुल जहां 

इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मुकाबले में भारत के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

कीवी टीम ने सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो (59) के नेतृत्व में अपने तीन बल्लेबाजों के शानदार अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 203 रन बनाए। मुनरो के अलावा मार्टिन गुपटिल ने 30 रनों की तेज पारी खेली। गुपटिल और मुनरो ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े।

मुनरो और गुपटिल के अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 51 तथा रॉस टेलर ने नाबाद 54 रन बनाए। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक सफलता हासिल की।

मैन ऑफ द मैच 

श्रेयस अय्यर, 29 गेंद पर 58 रन, 5 चौके और 3 छक्के

Advertisement

Advertisement